Latest Update

Natural1-जिन किसान भाइयों का आधार से स्टेटस चेक करने पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगी दिखाई देता है (यानि Installment Stopped by State दिखाई दे रहा है ) उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी | चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करके मोबाइल एप्प डाउनलोड करें Natural2- जिन किसान भाइयों के पीएम किसान का स्टेटस चेक करने पर बैंक खाते की जगह पर आधार संख्या आ रही है उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी Natural3- जिन किसान भाइयों का आधार वेरीफाई नहीं है उन किसान भाई के पंजीकरण में दो प्रकार की समस्या हो सकती है. (i) -पीएम किसान साइड पर अगर आधार नंबर डालने पर अगर आपका डाटा दिख जाता है तब आपका आधार और पंजीकरण में नाम अलग अलग है इसको सही करने के लिए आप किसी भी कामन सर्विस सेंटर पर संपर्क कर सकते है. (ii)– पीएम किसान साइड पर बैंक खाता डालने पर डाटा दिख जाता है लेकिन आधार से डाटा नहीं दिखता इसको सही करने के लिए किसान भाई कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडार पर या कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क कर अपना आधार बेरीफाई करा सकते है। Natural4- जिन किसान भाइयों के पीएम किसान का स्टेटस चेक करने पर गांव का नाम जनपद तथा राज्य का नाम नहीं दिख रहा है उन सभी किसान भाइयों की किस्त गांव जनपद और राज्य दिखने पर ही आएगी। Natural5- किसान द्वारा स्वय या CSC के द्वारा ऑनलाइन किये गए PM किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति चेक करने पर यदि रिजेक्टेड by स्टेट / डिस्ट्रिक्ट (Rejected By State/District) लिखकर आ रहा है तो उन किसानो का पंजीकरण पहले से ही किया हुआ है लेकिन उनका पंजीकरण अपात्र बाली सूची में है | पंजीकरण अपात्र होने के कारण उनकी एक भी क़िस्त नहीं आयी है| किसान भाई नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपना खाता न० या मोबाइल न० , या अपना नाम डालकर अपना किसान पंजीकरण सर्च कर सकते है

How to Download E Aadhaar by Name and Email id?

Now you can Download your E-Aadhaar by Name and Email id . If you have already registered your email id in Aadhaar  then you can download your E Aadhaar by name and email id. To download E Aadhaar card follow these steps:-
  • First you have to find  EID of your Aadhaar. To Find EID Click Here
  • New Tab Open and shown as↴ 

  • Enter your name , Email id and security code.
  • Click on Get OTP. 
  • Now enter OTP You Received on Email id and Click on “Verify OTP
  • After it you will get a SMS in Email id with your Enrollment ID. 
 After getting Enrolment id (EID) Follewthese Steps
  • Go To UIDAI website At https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  • If you have Enrolment Number than you click 'Enrolment id' Radio Button.
  • Now enter your Enrolment id  with Date & time.
  • In Next Box Enter your Name shown on acknowledge Slip.
  • Enter Security Code (Image Code) And your aria pin code .
  • Enter Mobile No. to receive O.T.P.
  • After Filling all information Click on Get One Time Password .
  • Enter O.T.P. Received on Mobile And click Validate & Download  
  • Now your E Aadhaar downloaded into your computer . Open it in Adobe Reader.  
  •